
नगर परिषद गंगापुर सिटी के आईटी केबिन में आध्यत्मिक विद्या के पोस्टर का हुआ विमोचन
नोट-यह समाचार व फोटो विज्ञापन दाता पार्टी का है।
क्राइम रिर्पोटर दिनेश चंद अग्रवाल
गंगापुर सिटी 7 जून। नगर परिषद गंगापुर सिटी के आईटी कैम्पस में स्वीट डायमंड आध्यात्मिक गु्रप के माध्यम से आध्यत्मिक शिक्षा जाग्रति पोस्टर का विमोचन किया गया। सबसे पहले अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल, नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल, दीपक नरुका, मनमोहन दुबे, रामू शर्मा, प्रियंका शर्मा के द्वारा फोन मीटिंग की गई जिसमे यह तय हुआ कि आज हमारा शहर देश जिन समस्याओं से उलझा हुआ व डरा हुआ है। कोरोना के कारण जिस तरह कई परिवार को जनहानि हुई है। इन बातों को लेकर आज व्यक्ति बहुत ही टेंशन में है और बेहद डरा हुआ भी है। सभी मेंबर्स ने सोचा आज हम सबको एक बार फिर से आध्यत्म की ओर जाना ही होगा। डॉ सरिता बंसल ने अपने महावाक्यों में कहा कि ये सच है आज हम शिक्षा के क्षेत्र में खूब प्रगतिशील व आज देश नए आयाम भी स्थापित हो रहे है। आजकल कई लोग कहते है कि आज नई जनरेशन बहुत उन्नति कर रहा है, जरा पूछे अपने आप से आज जहा विज्ञान की नई खोज भौतिकता के नए आविष्कार से हमे आराम के कई साधन उपलब्ध करवा रहे है। वही आज हम कहा खड़े हुए है थोड़ा-सा 50 साल पीछे भी हम जाए तो संसार मे ऐसा मोहाल नही था लेकिन फिर भी हर ओहदे का व्यक्ति आज कही न कही टेन्स जरूर है। मनमोहन दुबे ने कहा कि हमे आध्यत्मिक शिक्षा की ओर भी अग्रसर होना ही चाहिए जिससे हम खुश रह सके एवम जीवन मे आई परिस्थितियों से उभर सके। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रियंका पाठक व रामेंद्र शर्मा ने भी अपने शब्दों में कहा कि जिस तरह बॉडी को अन्न-जल व योगा की जरूरत है वैसे ही इस शरीर को चलाने वाली अजर अमर अविनाशी आत्मा को भी सुख शांति प्रेम आनंद सन्तुष्टता सहनशीलता ज्ञान के भोजन की बेहद जरूरत है जिसे हम आध्यत्मिक विद्या के द्वारा ही सीख सकते है। पूरी टीम ने हर व्यक्ति से निवेदन किया है कि आप सभी को यह शिक्षा जरूर लेनी चाहिए। एक ऐसी शिक्षा जो कि हर जाति हर उम्र हर देश हर धर्म हर रंग के व्यक्ति को इसका ज्ञान अवश्य होना ही चाहिए और आध्यत्मिक शिक्षा से ही हम अपनी बॉडी व माइंड की इम्युनिटी को इम्प्रूव कर सकते है। डॉ सरिता बंसल ने आध्यात्मिक बैनर में लिखे हर टी वी चैनल व मोबाइल वाई2बी से हम आध्यत्म की शिक्षा ले सकते है। आज हर इंसान बेहद बुद्धिजीवी होने के बावजूद उसे ये नही पता होता है कि मुझे मोबाइल का यूज कितनी देर करना चाहिए और सिर्फ अपनी जरूरत के लिए ही उपयोग में लेना चाहिए। आज का 63 प्रतिशत लोग खासकर युवा इसे महत्वपूर्ण शिक्षा व रोजगार के साथ बेवजह भी अत्यधिक लैपटॉप व मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं जो कि आने समय मे उनके लिए वह काफी घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस मुहिम में सभी समर्थ टीम मेंबर्स ने हर इंसान से निवेदन किया है इन्हें सिर्फ अपने जरूरी काम के लिए ही उपयोग में ले वरना आने वाले समय मे हाइपर, टेंशन, डिप्रेशन, आंखों से कम दिखना, पैरालिसिस जैसी ओर न जाने कितनी बीमारी 2025 तक हमारे देश को दस्तक दे जाएगी। प्रोग्राम के अंत मे सभी ने डॉ सरिता बंसल को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। आध्यात्मिक बैनर विमोचन में नगरपरिषद से मिथुन सैन, दुर्गेश सैन, मदन, जीतू, पवन, पार्षद नीतू यादव उपस्थित रहे।
फोटो-1-गंगापुर सिटी। पोस्टर विमोचन करते सभापति व अन्य कार्यकर्ता।
https://freenanparasuchkasamn.wordpress.com/2021/06/30/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e
You must be logged in to post a comment.