श्रेणी
media house न्यूज़ पेपर प्रिंट मीडिया डिजिटल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

होली खेलने के नाम हुड़दंग कर रहे लोगों ने पुलिस पर लाठी चार्ज करने का लगाया आरोप

उप जिलाधिकारी नानपारा ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषी चिकित्सा व पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं

सीओ नानपारा से दूरभाष के जरिए वार्ता हुई है सीओ नानपारा ने बताया है निश्चित जांच कराई जाएगी

1- पहला पक्ष
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भावनियपुर में मुख्य मार्ग पर होली खेलने के नाम कर लोगों द्वारा किए जा रहे हुड़दंग की शिकायत पर मौके पर कोतवाली नानपारा की पुलिस पहुँची और लोगों को समझाने का प्रयास किया कि होली बीच सड़क पर न खेले और पर्व शांति के साथ मे मनाये जिससे किसी को कोई दिक्कत न होने पाए इससे होली खेल रहे लोग आक्रोशित हो गए और सिपाही गणेश पांडेय और सिपाही के साथ में धक्का मुक्की करने लगे और पुलिस पर आरोप लगाने लगे कि एक समुदाय विशेष के लोगों से पैसा लेकर होली नहीं खेलने दिया जा रहा है यहां तक कि पुलिस कर्मियों लाठियों से पीटने तक का आरोप लगाया है जबकि इस प्रकरण की जो वीडियो शोषल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें न तो किसी को पीटा जा रहा है और न ही किसी के साथ में और कुछ गलत किया जा रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से पुलिस को अपमानित किया जा रहा है और पुलिस कर्मी सिर्फ मुस्करा रहे हैं अगर पुलिस ने बल प्रयोग किया या होली खेलने से रोका तो जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाई है सबसे पहले वह सूट करता अगर लाठियों से मारा पीटा होता वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार पर्व और धर्म के नाम पर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से नशे में धुत लोग सिपाही को मारने पीटने पर आमादा हैं और पुलिस कर्मियों को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और बीच सड़क पर हुड़दंग करके आवागमन को भी बाधित कर रहे हैं होली खेलने वाले लोग ।
2 – पक्ष
(18 मार्च 2022)- परंपरागत तरीके से होली उत्सव मना रहे निर्दोष गांववासियों को अकारण नानपारा कोतवाली पुलिस ने पीट पीट कर बुरी तरीके से लहू लुहान कर दिया। बाद में प्रशानिक अधिकारियों के निर्देश पर सी एच सी नानपारा मेडिको लीगल कराने पहुँचे चोटहिल ग्रामीणों से ओ पी डी में मौजूद चिकित्सक ने पैसा न पाने से नाराज होकर ग्रामीणों को धमकाया तथा ग्रामीणों के प्रतिरोध करने पर चिकित्सक महिला व पुरूष चिकित्सक व उनके सहयोगियों ने फर्जी मुकदमे में ग्रामीणों व घायलों को फसा देने की धमकी दी नाराज ग्रामीणों ने लगाएं मुर्दाबाद के नारे बाद में समाजसेवियों के प्रभावी हस्तक्षेप के बाद येन केन प्रकरेण मेडिकोलीगल व इलाज संभव हो सका । नाराज ग्रामीणों ने पर्व न मनाने की बात कही प्रशाशनिक अधिकारियो व समाजसेवियों के बहुतेरा प्रयास से आधे अधूरे मन से ग्रामीणों ने होंली खेली । घटना क्रम के मुताबिक कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम उपजिलाधिकारी नानपारा के समक्ष प्रस्तुत होकर पुलिसकर्मियों व डॉक्टर अभिनाश सिंह व डॉक्टर मिनाक्षी वर्मा पर एफ आई आर दर्ज कर निलंबन की मांग करते हुए तत्काल कार्यवाही करने की माँग की पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि दोषी चिकित्सकों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफ आईं आर दर्ज न होने व निलम्बित न किये जाने पर पूरा मामला मुख्यमंत्री दरबार मे पेश किया जाएगा वही उपजिलाधिकारी नानपारा ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषी चिकित्सको व पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।

BharatNewsChaneel द्धारा

सामाजिक संगठन नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है ग्रामीण इलाकों में लोगों को नशा मुक्त अभियान चलाकर जागृत करने का काम मारा संगठन करेगा इस संगठन में पत्रकार सरकार की नीतियों द्वारा जो योजनाएं ग्रामीणों को दी जाती है वह तक सही तरीके से नहीं पहुंचती तो यह संगठन के माध्यम से हम उन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे कोई भी खबर झूठी और ब्रमक खबर को सत्यापित करके ग्रामीणों के बीच में बताना और दिखाना हमारा कर्तव्य होगा

टिप्पणी करे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.